14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस में नशे में नहीं होंगे शामिल

जहानाबाद (नगर) : अन्य त्योहारों की तरह रामनवमी भी शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और परस्पर सहयोग की भावना से मनायी जाये, ताकि जिले की प्रतिष्ठा बढ़े. उक्त बातें डीएम आदित्य कुमार दास ने शांति समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने समिति के सदस्यों द्वारा आस्था से जुड़े पर्व के अवसर पर सामाजिक स्तर से शराब सेवन […]

जहानाबाद (नगर) : अन्य त्योहारों की तरह रामनवमी भी शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और परस्पर सहयोग की भावना से मनायी जाये, ताकि जिले की प्रतिष्ठा बढ़े. उक्त बातें डीएम आदित्य कुमार दास ने शांति समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने समिति के सदस्यों द्वारा आस्था से जुड़े पर्व के अवसर पर सामाजिक स्तर से शराब सेवन पर रोक की पहल का स्वागत किया.
समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि अगर कुछ तत्व शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की कोशिश करना भी चाहें, तो सामाजिक समरस्ता के दबाव के कारण वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में हो, तो उसे जुलूस में शामिल नहीं किया जाये. बैठक में एसडीओ मनोरंजन कुमार के अनुरोध पर रथयात्रा और जुलूस निकालने के मार्गो की जानकारी संबंधित समिति के प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी. बैठक में बताया गया कि मुख्य रूप से बभना, काको मोड़, मलहचक और ठाकुरबाड़ी से जुलूस एवं रथयात्रा निकाली जायेगी.
बैठक में मो इकबाल, मो एहतेशाम, मो राईन ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मदिन को शांतिपूर्वक मनाने में मुसलमान भाइयों के सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि इसके लिए सभी को निश्चिंत रहना चाहिए. मो राइन ने फिदा हुसैन रोड के पास जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत का प्रबंध करने की बात कही. वहीं, जिप अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि हिंदू-मुसलिम साथ रहेंगे, साथ जियेंगे और साथ मरेंगे. शांति समिति की बैठक के उपरांत रामनवमी के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक की गयी, जिसमें रामनवमी पर विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया गया. डीएम ने कहा कि जहां भी सख्ती की आवश्यकता हो, जरूर बरती जाये. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें