Advertisement
किसान की गला दबा कर हत्या, शव को झाड़ी में फेंका
मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के बराबर पहाड़ के हथिया बोर के समीप बीती शाम अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को झाड़ी में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार रात में छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन रात होने के कारण पुलिस को कुछ […]
मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के बराबर पहाड़ के हथिया बोर के समीप बीती शाम अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को झाड़ी में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार रात में छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन रात होने के कारण पुलिस को कुछ भी पता नहीं चल सका. सुबह में ग्रामीणों ने शव फेंके होने की सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस ने जाकर शव को अपने कब्जे में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमपुर थाना क्षेत्र धराउत निवासी 50 वर्षीय किसान श्यामदेव दास अपने पुत्र धनंजय कुमार के साथ मोटरसाइकिल से खिजरसराय बाजार से अपना गांव धराउत लौट रहे थे. लौटने के क्रम में थाना क्षेत्र के बराबर पहाड़ के हथिया बोर के समीप छह -सात की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने श्यामदेव दास को पकड़ लिया. पुत्र धनंजय कुमार किसी तरह मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला और घटना की सूचना मखदुमपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बराबर पहाड़ पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी.
सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को शव फेंके जाने की सूचना दी . पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक श्यामदेव दास के शव के आधे भाग को जंगली जानवर खा गये था . जिससे उसकी मौत कैसे हुई स्पष्ट नहीं हो पा रहा था .पुलिस ने आशंका जतायी है कि श्यामदेव की हत्या गला दबा कर की गयी है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पुत्र धनंजय कु मार बार -बार अपना बयान बदल रहा है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement