जहानाबाद : 15 अगस्त के दिन उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने स्थानीय अरवल मोड़ के समीप अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उत्पाद अवर निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब की दुकानें बंद थी.
इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अरवल मोड़ के समीप एक फल दुकान के पास एक व्यक्ति द्वारा विदेशी शराब बेचा जा रह है. सूचना पाकर उक्त स्थल पर छापेमारी की गयी जिसमें शराब बेचते हुए प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 13 शराब की बोतले तथा 6 बियर की बोतलें जब्त की गयी है.
तलाशी लेने के दौरान उक्त स्थल के समीप ही 33 लीटर विदेशी शराब एवं 29 लीटर बियर भी बरामद किया गया. अवर निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.