जहानाबाद (नगर) : बिजली विभाग द्वारा वैसे लोगों को भी बिजली बिल थमा दिया गया जिन्होंने अब तक बिजली का उपयोग किया ही नहीं है. विभाग की कारगुजारियों से परेशान ऐसे लोगों ने विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर अपने गुस्से का इजहार किया.
मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के वभना गांव के दर्जनों ऐसे लोगों को बिजली का बिल विभाग द्वारा भेजा गया है. जिन्होंने आज तक बिजली का उपयोग ही नहीं किया है. ऐसे लोगों ने बुधवार को गांव के समीप जहानाबाद–अरवल एनएच 110 को आधे घंटे तक जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि उन्होंने बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया है फिर भी विभाग द्वारा उनके नाम से बिजली का बिल भेज दिया गया है. हालांकि ग्रामीणों द्वारा समझाये जाने के उपरांत वे लोग शांत हो गये तथा सड़क से हट गये. करीब आधे घंटे के बाद उनलोगों द्वारा दुबारा सड़क जाम करने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिलने से उनका प्रयास विफल हो गया.
इधर सड़क जाम के कारण वभना गांव की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि शीघ्र ही सड़क जाम समाप्त हो जाने के कारण यात्रियों ने राहत की सांस ली तथा अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.