Advertisement
लालटेन की रोशनी और पैदल पांव यह है माधोपुर गांव
समस्याओं से जूझ रही लगभग दो हजार की आबादी घोसी (जहानाबाद) : स्थानीय प्रखंड से पांच किलोमीटर दक्षिण अवस्थित माधोपुर गांव बिजली एवं सड़क जैसे मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव की आबादी लगभग दो हजार है, जिसमें महादलित 500 परिवार, दलित 200 परिवार, अतिपिछड़ा 100 परिवार एवं पिछड़ा […]
समस्याओं से जूझ रही लगभग दो हजार की आबादी
घोसी (जहानाबाद) : स्थानीय प्रखंड से पांच किलोमीटर दक्षिण अवस्थित माधोपुर गांव बिजली एवं सड़क जैसे मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव की आबादी लगभग दो हजार है, जिसमें महादलित 500 परिवार, दलित 200 परिवार, अतिपिछड़ा 100 परिवार एवं पिछड़ा 1200 परिवार इस गांव में निवास करते हैं.
बिजली इस गांव में आज तक नहीं आया है, जबकि सात साल पहले इस गांव के कुछ लोग बिजली उपभोक्ता भी बने थे. परंतु वह भी काफी प्रयास के बाद थक-हार कर छोड़ दिया. गांव में जाने के लिए 2010 में एक सड़क का निर्माण भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कराया गया था, परंतु पुल ध्वस्त हो जाने के कारण गांव का संपर्क टूट गया, जिससे खासकर स्कूली बच्चों को बरसात के दिनों में काफी दिक्कत हो रही है. एक वर्ष पूर्व पुल के बगल में मनरेगा से बनाये गये डायवर्सन भी पानी में बह गया. आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी माधोपुर गांव के ग्रामीण समस्याओं से जूझ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement