जहानाबाद (नगर) : सावन माह आरंभ होते ही भगवान भोलेनाथ के भक्तों में देवघर जाने की होड़ मच गयी है. बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त देवघर रवाना हो रहे हैं. बुधवार को राजाबाजार मोहल्ले से भक्तों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ.
बोल बम के जयकारे के साथ दर्जनों की संख्या में शामिल भक्त गेरुआ वस्त्र धारण किये हुए रिजर्व गाड़ी से देवघर के लिए रवाना हुए. इन भक्तों में महिला भक्त भी शामिल थे. सभी भक्त सुलतानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान के उपरांत भगवान भोले नाथ पर जलाभिषेक के लिए जल लेकर पैदल देवघर के लिए रवाना होंगे.
देवघर रवाना हो रहे शिवभक्तों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन का उत्साह देखा जा रहा था. इधर रेलवे स्टेशन तथा बस पड़ाव में भी देवघर जानेवाले शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. कोई ट्रेन को कोई बस की सवारी कर सुलतानगंज रवाना हो रहा था. देवघर जानेवाले भक्तों की टोली को देख पूरा शहर भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते देखा गया.