जहानाबाद (सदर) : मौसम की बेरुखी ने किसानों को होश उड़ा दिया है. बारिश के लिए आसमान निहार रहे किसानों की आंखे अब पथरा गयी है. बारिश नहीं होने की वजह से जिले में अब तक पांच प्रतिशत भी धान की रोपनी का कार्य नहीं हो सका है. अब किसानों के सामने धान का बिचड़ा बचाने की जिम्मेवारी आ गयी है.
किसान बारिश नहीं होने के कारण डीजल पंप सेट के सहारे धान का बिचड़ा बचाने में जुट गये. ग्रामीण इलाके में सभी जगहों पर इन दिनों डीजल पंप सेट चलने की आवाज सुनाई दे रही है. कड़ाके की धूप की वजह से सूख रहे धान के बिचड़े को बचाने में सभी किसान तन मन से जुट गये हैं. किसानों को उम्मीद है कि देर सबेर बारिश होने पर बिचड़ा बचाये रखने पर ही धान की रोपनी का कार्य हो सकेगा.