जहानाबाद (नगर) : सावन माह आरंभ होते ही हर –हर महादेव के जयघोष से जिले के सभी मंदिर गुंजायमान होने लगा. सावन के पहले दिन ही हजारों लोगों ने भगवान शिव पर जल चढ़ाया. जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बराबर की पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लग गया. कई भक्त पटना से गंगा जल लेकर बराबर पहुंचे तथा बाबा पर जल चढ़ाया.
इधर जिले के विभिन्न शिवालयों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. फूल बेलपत्र भी चढ़ाया गया. इस दौरान भक्तों द्वारा हर –हर महादेव , बम–बम भोले आदि का जयघोष किया जाता रहा. शहर के गौरक्षणी समेत अन्य कई मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. खास कर महिला भक्तों की संख्या काफी अधिक रही.
इधर देवघर जाने वाले भक्तों से भी रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव गुलजार होने लगा है. सावन माह आरंभ होते ही सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा की नगरी के लिए रवाना होने लगे हैं. किंजर प्रतिनिधि के अनुसार श्रवण माह के पहले दिन सुबह से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. लोगों ने सुबह नदी, कुंआ सरोबर में स्नान कर जल पात्र में जल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
भगवान शिव पर बेलपत्र , पुष्प , भांग आदि चढ़ाये गये एवं पूजा –अर्चना की. साथ ही शिवालयों को आकर्षक रंगों के रंगीन बल्बों से सजाया गया है. साथ ही गऊ घाट से देवकुंड जल चढ़ाने जानेवाले कांवरियों के लिए किं जर , नगला, शांतिपूरम, इमामगंज सहित दर्जनों स्थानों पर इस मार्ग से गुजरने वाले कांवरियों को ठहरने एवं खाने का प्रबंध स्थानीय लोगों द्वारा किया गया है.
* एसडीओ ने लिया जायजा
जहानाबाद (सदर) प्रतिनिधि के अनुसार एसडीओ मनोरंजन कुमार ने बराबर पहाड़ जाकर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया जलाभिषेक व श्रवणी मेले का जायजा लिया.
एसडीओ ने पतालगंगा में लगा श्रवणी मेले का घूम–घूम कर मुआयना किया. मेले में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिया. एसडीओ ने मेले में पेयजल, स्वास्थ्य व सफाई कार्य का भी मुआयना किया.