Advertisement
धूप खिली, लोगों को मिली राहत
जहानाबाद : बारिश के बाद पछुआ हवा लोगों को कांपने पर विवश कर रही थी. तीन दिनों की बूंदाबांदी के बाद मौसम ने करवट ली. पछुआ हवा ने बादल को उड़ा दिया. दिन में धूप तो खिली, फिर भी सर्द हवा ने लोगों को ठंड का एहसास कराया. सर्द हवाओं की वजह से खुद को […]
जहानाबाद : बारिश के बाद पछुआ हवा लोगों को कांपने पर विवश कर रही थी. तीन दिनों की बूंदाबांदी के बाद मौसम ने करवट ली. पछुआ हवा ने बादल को उड़ा दिया. दिन में धूप तो खिली, फिर भी सर्द हवा ने लोगों को ठंड का एहसास कराया.
सर्द हवाओं की वजह से खुद को लोग बचाने की कोशिश करते नजर आये. सोमवार की सुबह ऐसा बादल दिख रहा था, मानो बारिश होनेवाली है.
लेकिन समय के साथ धूप खिलती गयी. लोगों ने धूप से थोड़ी राहत महसूस जरूर की. लेकिन आते-जाते लोग हवा की कनकनी से बचने का प्रयास करते दिखे. सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्राियों को हुई. फिर, तीन बजे के बाद धूप का असर कम होने के साथ ठंड बढ़ने लगी. अगर मौसम ऐसा ही बना रहा, तो ठंड और बढ़ेगी. 14 जनवरी यानी कि मक र संक्रांति के बाद ठंड में गिरावट आने लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement