Advertisement
ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा
जहानाबाद (नगर) : अंधेरे में रहने को विवश काको प्रखंड के बरावां गांव के ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर बिजली कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि आठ नवंबर को घोसी विधायक राहुल शर्मा द्वारा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा की गयी थी, जिसके बाद विभाग […]
जहानाबाद (नगर) : अंधेरे में रहने को विवश काको प्रखंड के बरावां गांव के ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर बिजली कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि आठ नवंबर को घोसी विधायक राहुल शर्मा द्वारा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा की गयी थी, जिसके बाद विभाग द्वारा स्टिमेट भी बनाया गया था.
लेकिन, विभागीय अधिकारियों के उपेक्षा के कारण आज तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि इस बीच कई बार ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से मिल कर फरियाद भी की. लेकिन, अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगा. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि विधायक की सदस्यता समाप्त होते ही अधिकारी उनकी अनुशंसा को भी दरकिनार करने लगे हैं. अधिकारियों को ग्रामीणों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है. कार्यालय परिसर में ग्रामीणों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलते ही विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार शर्मा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा उन्हें बताया कि विधायक की अनुशंसा को विभाग में भेज दिया गया है. लेकिन, अभी तक राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. राशि उपलब्ध होने के बाद गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा एसडीओ की बात दूरभाष पर विधायक राहुल शर्मा से कराया. बातचीत के उपरांत एसडीओ ने राशि मिलते ही शीघ्र गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement