17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म के नाम पर झगड़ा करने से नहीं होगा भला

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड अंतर्गत अमथुआ शरीफ गांव में सालाना उर्स के मौके पर एहातिया अस्ताना हजरत मौलाना सईद शाह मुहम्मद हयात कादरी रहमानी रहमतुल्लाह एलैहल्लाह के मजार पर सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चादरपोशी की. करीब शाम 5:30 बजे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे श्री मांझी ने चादरपोशी […]

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड अंतर्गत अमथुआ शरीफ गांव में सालाना उर्स के मौके पर एहातिया अस्ताना हजरत मौलाना सईद शाह मुहम्मद हयात कादरी रहमानी रहमतुल्लाह एलैहल्लाह के मजार पर सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चादरपोशी की. करीब शाम 5:30 बजे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे श्री मांझी ने चादरपोशी के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदू हैं.
शिखा नहीं रखते, चंदन-तिलक नहीं लगाते, पूजा नहीं करते लेकिन सर्व धर्म समभाव का भाव जरूर रखते हैं. उन्होंने खानकाह से यह भी मन्नत मांगी कि उनका रहमोकरम बरकरार रहे और हमे इसी लायक बनाये रखें ताकि अगले साल भी उर्स के मौके पर हम फिर से यहां चादरपोशी कर सकें. इस दौरान उन्होंने सरकार की कुछ एक उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखा. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि राज्य के कैबिनेट ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम से एक फाउंडेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्पसंख्यकों को ठेकेदारी में 50 लाख रुपये तक का आरक्षण सुनिश्चित किया जायेगा.
श्री मांझी ने कहा कि उनकी सरकार घोषणाओं में विश्वास नहीं रखती अपितु खुद काम करके दिखाती है. उन्होंने जिले में गत महीने वाणावर महोत्सव के दौरान हुए कार्यक्रम में शिरकत करने का हवाला देते हुए कहा कि जिले की तमाम धरोहरों का विकास करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस देश में बयानवीर बहुत हैं लेकिन हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं और हम विकास से ही लोगों का दिल जीतेंगे. इस मौके पर खानकाह के मौलवी मो इरफान रहमानी, सूबे के गृह सचिव आमिर सुहानी, सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अली, राजेश्वर यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, एसडीओ समेत हजारों की संख्या में आस-पास की जनता उपस्थित थी. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेराज अहमद उर्फ सुड्डू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें