10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का प्रदर्शन

जहानाबाद(सदर) : धराउत नहर के पक्कीकरण कार्य की धीमी रफ्तार से नाराज किसानों ने शुक्रवार को उदेरा स्थान धराउत भेलावर डेढ़सैया सिंचाई संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रामवाण शर्मा एवं सचिव मिथिलेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते […]

जहानाबाद(सदर) : धराउत नहर के पक्कीकरण कार्य की धीमी रफ्तार से नाराज किसानों ने शुक्रवार को उदेरा स्थान धराउत भेलावर डेढ़सैया सिंचाई संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रामवाण शर्मा एवं सचिव मिथिलेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से किया.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसानों ने कहा कि धराउत नहर का निर्माण हुए 20 वर्षो से अधिक हो गया है, लेकिन जलपथ विभाग की लापरवाही के कारण इस नहर से किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है. डीएम मो. सोहैल ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को अपने कक्ष में बुलाया तथा जलपथ के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को बुला कर किसानों की समस्या को गौर से सुना.

कार्यपालक अभियंता को इन समस्याओं को 15 दिनों के अंदर निराकरण कराने का सख्त निर्देश दिया. बाद में किसानों ने छह सूत्री मांग-पत्र डीएम को सौंपा, जिसमें एक सप्ताह के अंदर नहर के मिट्टी का कार्य पूरा कराने, किसानों के खेत में हुए गड्डे को समतल कराने, सलैब की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने, सभी गांवों के सामने नहर पर पुल का निर्माण कराने तथा प्राक्कलन की कॉपी समिति को उपलब्ध कराने की मांग की. प्रदर्शन में मुन्नी लाल यादव, राम लखन प्रसाद, कृष्णदेव सिंह, कृष्ण मुरारी यादव, लक्ष्मण शर्मा, रामजीवन सिंह, रघुवर प्रसाद दिवाकर समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

* मामला नहर उड़ाही का
* समाहरणालय पर हुआ प्रदर्शन
* प्रदर्शनकारियों का शिष्टमंडल डीएम से मिला
* 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें