जहानाबाद (नगर) : पटना-धनबाद के बीच परिचालित इंटरसिटी ट्रेन पर जमुई में नक्सलियों द्वारा हमला कर दिये जाने की घटना को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा जिले के सभी रेलवे स्टेशन एवं हॉल्टों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.
धनबाद से पटना आ रही ट्रेन को नक्सलियों द्वारा जमुई में बंधक बना कर हथियार लूटने का प्रयास किया जाना तथा ट्रेन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर निरीह यात्रियों की हत्या किये जाने की घटना को गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है.
पीजी रेल खंड के जहानाबाद, नदौल समेत कई स्टेशन नक्सलियों के सॉफ्ट टारगेट रहा है. यहां कई बार नक्सलियों द्वारा विध्वंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. नक्सलियों की इस गतिविधि को देखते हुए रेल प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाना आरंभ कर दिया है.
जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ तथा जीआरपी के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखायी दिये. वे यात्रियों पर पैनी नजर रखे हुए थे, ताकि यात्रियों के वेश में कोई नक्सली स्टेशन परिसर में पहुंच किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके.