13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने दिया दो शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश

जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश शुक्ल ने समय पर अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा नहीं करानेवाले दो शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. रतनी फरीदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सरता के शिक्षक रमेश कुमार को वित्तीय वर्ष 2011-12 में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए 18 […]

जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश शुक्ल ने समय पर अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा नहीं करानेवाले दो शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. रतनी फरीदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सरता के शिक्षक रमेश कुमार को वित्तीय वर्ष 2011-12 में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए 18 लाख रुपये की राशि दी गयी थी लेकिन अब तक वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीइओ ने रतनी के बीइओ को शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. वहीं घोसी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बड़की बभनपुरा के शिक्षक संजीव कुमार को वित्तीय वर्ष 2010-11 में तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए राशि दी गयी थी लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. इस शिक्षक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश घोसी बीइओ को दिया गया है. डीइओ ने बताया कि इस तरह के मामलों की समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के उपरांत समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं करानेवाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

अध्यक्ष पद के लिए छह लोगों ने किया नामांकन
प्रखंड क्षेत्र के पैक्स चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सदस्य पद के लिए 57 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बंधुगंज पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए गौरी शंकर शर्मा, ओकरी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र शर्मा तथा गंधार पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए गिरिजेश शर्मा, रामदेवी शर्मा समेत छह लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया. वहीं विभिन्न पैक्स के सदस्य पद के लिए 57 लोगों ने नामांकन किया. इसमें सामान्य कोटा से 25, अनुसूचित जाति से 7, पिछड़ा वर्ग 17, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पैक्स चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन हो रहे नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में दिन भर गहमागहमी का माहौल कायम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें