10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट बोर्ड से बीसीए व बीबीएम की हो रही पढ़ाई

जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से बीसीए, बीबीएम एवं लेबोरेट्री साइंस की पढ़ाई हो रही है. मगध विश्वविद्यालय का यह पहला महाविद्यालय है, जहां स्मार्ट बोर्ड की सुविधा उपलब्ध है. जबकि प्रदेश में साइंस कॉलेज के बाद यह दूसरा कॉलेज है, जहां स्मार्ट […]

जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से बीसीए, बीबीएम एवं लेबोरेट्री साइंस की पढ़ाई हो रही है. मगध विश्वविद्यालय का यह पहला महाविद्यालय है, जहां स्मार्ट बोर्ड की सुविधा उपलब्ध है.

जबकि प्रदेश में साइंस कॉलेज के बाद यह दूसरा कॉलेज है, जहां स्मार्ट बोर्ड द्वारा पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है.

स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से ग्राफिक्स, पिक्चर्स, डाइग्राम आदि टॉपिक्स की पढ़ाई करायी जा रही है.

प्रोजेक्टर के माध्यम से लैपटॉप के सहारे स्मार्ट बोर्ड को जोड़ा जाता है तथा बोर्ड पर ही पढ़ाया जाता है. यह बोर्ड पूरी तरह से टच स्क्रीन है, जिस पर शिक्षक द्वारा बच्चों को विभिन्न टॉपिक्स के बारे में बताया जाता है. हालांकि स्मार्ट बोर्ड काफी महंगा होने के कारण अभी सिर्फ एक ही वर्ग में यह लगाया गया है. जिसके कारण बीसीए, बीबीएम एवं लेबोरेट्री साइंस के छात्रों को ही इसकी सुविधा मिल पा रही है.

हालांकि प्राचार्य डॉ आनंद कुमार का कहना है कि स्मार्ट बोर्ड की सुविधा महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें