जहानाबाद (नगर) : पीजी रेलखंड का मॉडल स्टेशन जहानाबाद की पहचान बजबजाती गंदगी और नाले के पानी से भरा रेलवे परिसर बनी है. रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इस स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में परिणत किया गया था.
स्टेशन मॉडल होने के बावजूद यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार है, तो पूरा परिसर नाले के गंदे पानी से भरा हुआ है. स्टेशन जानेवाले यात्रियों को इसी नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. साथ ही नाक पर रूमाल रख कर बजबजाती गंदगी से निकलनेवाली दुर्गंध से बचने का प्रयास करते हैं.
रेलवे परिसर से होकर गुजरनेवाली नाला सफाई के अभाव में जाम रहने के कारण नाले का पूरा पानी रेलवे कैंपस में ही फैलता है. वहीं कैं पस में एक तरफ लोग लघुशंका करते नजर आते हैं. पूरा रेलवे परिसर दुर्गंध एवं बजबजाती गंदगी से पटा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.