रेलवे पुल के नीचे दिन भर लगा रहा जाम
जहानाबाद (सदर) : स्थानीय अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद-अरवल पथ पर स्थित रेलवे पुल के नीचे बुधवार को सुबह से जाम लगने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शाम पांच बजे तक रुक-रुक कर जारी रहा. रेलवे पुल के नीचे जाम लगते ही अरवल मोड़ के समीप ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो गया तथा अरवल मोड़ की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे वाहन रेंगते रहे.
जाम इस कदर लगा था कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. रेलवे पुल के नीचे लगे जाम के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम हटाने के लिए पसीना बहाते रहे. फिर भी जाम लगने का सिलसिला नहीं टूटा. ट्रैफिक पुलिस के जवान एक ओर से जाम हटा रहे थे, तो दूसरी ओर से पुन: जाम लग जा रहा था.
दोपहर में तो रेलवे पुल के नीचे जाम लग गया, जिसमें दर्जनों स्कूली वाहन जाम में फंस गये. दोपहर में जाम में फंसे स्कूली वाहन पर सवार छोटे-छोटे स्कूली बच्चों भूख-प्यास से बिलबिला रहे थे. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह स्कूली वाहनों को जाम से निकाला, तब जाकर स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली.