जहानाबाद : जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, गरीबों को राशन कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराने, बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भाजपा जिला इकाई द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन व घेराव किया गया.
इसका नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने किया. प्रदर्शन के पूर्व पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो नगर के मुख्य मार्ग होते समाहरणालय पहुंचा. जहां प्रदर्शन व समाहरणालय घेराव कार्यक्रम के बाद सभा में तब्दील हो गया.
सभा को संबोधित करते हुए किसान मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार की सरकार किसान व मजदूर विरोधी है, जो किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रहा है बल्कि कृषि के नाम पर राशि का दुरुपयोग करने में लगी है. इसका जवाब आनेवाले दिनों में जनता देगी. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ योगेंद्र पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की 11 करोड़ जनता का अपमान किया है.
आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उनको सत्ता से बेदखल कर देगी. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शशिरंजन ने कहा कि जिले की मूलभूत समस्याओं के लिए पार्टी जोरदार अभियान चलायेगी. उन्होंने कहा कि इन मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी, तो भाजपा अगले चरण में जहानाबाद बंद की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिसके लिए भाजपा जोरदार संघर्ष करेगी.
इस दौरान पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ललन कुमार, अवधेश शर्मा, रामसुभग शर्मा, रवि चंद्रवंशी, अनिल ठाकुर, अजय गुप्ता, इंदू कश्यप, पूनम सिन्हा, ज्योतिमणि, अनिष शर्मा, भूषण शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.