जहानाबाद : जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अनिल शर्मा की गाड़ी से पुलिस ने एक लाख 83 हजार 500 रुपये बरामद किये हैं. राशि की बरामदगी वाहन जांच के क्रम में हुई. भेलावर ओपी के दक्षिणी गांव के समीप जदयू प्रत्याशी की बोलेरो नंबर डीएल-7 सी ई-9554 से जांच के क्रम में उक्त राशि बरामद की गयी. गाड़ी में जदयू प्रत्याशी की प्रचार सामग्री भी रखी थी.
गाड़ी से तीन लोग जहानाबाद से घोसी की तरफ जा रहे थे. गाड़ी पर सवार निरंजन गोयल, हरिशंकर और एक अन्य व्यक्ति अपने को दिल्ली का रहनेवाला बता रहे थे. उनका कहना था कि वे हुलासगंज स्थित जदयू प्रत्याशी के कार्यालय खर्च के लिए राशि ले जा रहे थे. इधर राशि जब्ती के उपरांत काको अंचलाधिकारी ने बताया कि यह राशि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जायी जा रही थी.