JEE Mains Result: रिजल्ट देर रात हुआ जारी, बिहार के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन, इस लिंक से सीधे देखें परिणाम

JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन-2023 के पहले चरण की परीक्षा की फाइनल आंसर-की के साथ ही सोमवार की देर रात रिजल्ट भी जारी कर दिया. स्टूडेंट्स रिजल्ट वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 9:57 AM

JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन-2023 के पहले चरण की परीक्षा की फाइनल आंसर-की के साथ ही सोमवार की देर रात रिजल्ट भी जारी कर दिया. स्टूडेंट्स रिजल्ट वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस वर्ष करीब नौ लाख स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 2.6 लाख से ज्यादा लड़कियां और छह लाख से ज्यादा लड़के शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस बार फिर बिहार के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा. एनटीएन ने आपत्ति वाले 10 प्रश्नों को भी हटा दिया है. मालूम हो कि प्रोविजनल आंसर-की पर स्टूडेंट्स ने 12 पालियों के 30 प्रश्नों पर आपत्ति जतायी थी और 12 प्रश्नों पर बोनस अंक मांगा था. लेकिन, फाइनल आंसर की में एनटीए ने 12 पालियों में कुल 10 प्रश्नों को हटाया है.

एक फरवरी को पहली पाली में केमिस्ट्री के एक, दूसरी पाली में केमिस्ट्री के एक व मैथ के दो प्रश्नों को हटाया है. वहीं, 25 जनवरी को पहली पाली में मैथ के प्रश्न में हिंदी के स्टूडेंट्स के लिए आंसर बदल दिया है. इसके साथ 25 जनवरी को दूसरी पाली में मैथ के एक प्रश्न को हटाया गया है. इसी तरह 29 जनवरी को पहली पाली में मैथ के एक व दूसरी पाली में मैथ के दो प्रश्नों, 30 जनवरी को दूसरी पाली में मैथ के एक और 31 जनवरी के दूसरी पाली में भी मैथ के एक प्रश्न को हटाया एनटीए ने हटाया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार से अभी नहीं जानेवाली है सर्दी, तापमान में थोड़ा और गिरावट संभव

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्रों दी परीक्षा

एनटीए ने जानकारी दी कि रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 95.79% ने इंजीनियरिंग का पेपर लिखा, जबकि 46 हजार स्टूडेंट्स ने पेपर 1 में उपस्थिति दर्ज करायी. जेइइ मेन की शुरुआत के बाद से यह पहली बार हुआ है, जब इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन में भाग लिया है. इस बार बिहार से करीब 47 हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version