जन आशीर्वाद यात्रा: आरके सिंह बोले, बिहार की हर जरूरत होगी पूरी

बिहार में ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्र सरकार सभी तरह से मदद करने को तैयार है. राज्य को इस मद में जितने भी रुपये की जरूरत होगी, उसे उपलब्ध कराया जायेगा. ये बातें भाजपा के वरीय नेता व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.

By Prabhat Khabar | August 20, 2021 6:20 AM

गया. बिहार में ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्र सरकार सभी तरह से मदद करने को तैयार है. राज्य को इस मद में जितने भी रुपये की जरूरत होगी, उसे उपलब्ध कराया जायेगा. ये बातें भाजपा के वरीय नेता व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. वह भाजपा की बिहार में शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर गया पहुंचे थे.

पत्रकारों से उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए दो लाख 2000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसमें से बिहार के लिए 22 हजार करोड़ रुपये खर्च को मंजूरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि 2014 तक बिहार में 12 घंटे बिजली सप्लाई थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 23 घंटे बिजली मिल रही है.

खेतों में कृषि फीडर के लिए 1.5 लाख सर्किट किलोमीटर के एरिया में काम हुआ था, अब दूसरे फेज के तहत फिर से 1.5 लाख किलोमीटर एरिया में काम होगा. मंत्री ने कहा कि बिहार में किसी भी जिले में पावर सब स्टेशन की जरूरत होगी, तो उसे तुरंत मंजूरी दी जायेगी.

कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने निकले हैं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा उन सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए है, जिनकी मेहनत के कारण आज भाजपा विश्व की बड़ी पार्टी के रूप में खड़ी है. इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को आम लाेगों के बीच केंद्र सरकार के सात साल में किये गये कार्यों की जानकारी दी जायेगी.

इस यात्रा की शुरुआत गया से हुई है, जो औरंगाबाद , सासाराम, भभुआ और बक्सर होते आरा में समाप्त होगी. इस पूरी यात्रा रूट में बिहार के छह जिले, छह लोकसभा क्षेत्र, 20 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. यह पूरी यात्रा लगभग 380 किलोमीटर की है. प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल भी मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version