32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: ‘मैं रामचंद्र हूं, किसी का हनुमान नहीं..’ चिराग के गढ़ में RCP सिंह ने ऐसा क्यों कहा? जानें वाक्या

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने खुद को किसी का हनुमान नहीं बताकर कहा कि मैं रामचंद्र हूं. आरसीपी सिंह ने ललन सिंह के बारे में भी प्रतिक्रिया दी जबकि जदयू में अपनी भूमिका को लेकर भी खुलकर बोले.

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) अपने निजी कार्यक्रम में रविवार को जमुई पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने यहां स्पष्ट कहा कि मैं किसी का हनुमान नहीं हूं मैं रामचंद्र हूं. आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए ये बात बोले. वहीं ललन सिंह व चिराग पासवान से जुड़े सवालों का जवाब दिया तो जदयू पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर भी उनकी प्रतिक्रिया सामने आयी.

आरसीपी सिंह के तेवर बिलकुल अलग दिखे

जमुई में मीडिया से बात करने के दौरान जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के तेवर बिलकुल अलग दिखे. उन्होंने मीडिया के सवालों का भी कुछ अलग ही अंदाज में जवाब दिया. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी होने और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जुड़े सवाल पूछे. जिसके बाद आरसीपी सिंह ने खुद के बारे में मीडिया को साफ संदेश दिया है. इस दौरान उन्होंने खुद को किसी का हनुमान नहीं बताया.

मैं कभी किसी का हनुमान नहीं रहा-आरसीपी सिंह

दरअसल मीडिया कर्मी ने उनसे सवाल करते हुए पूछा था कि जैसे चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान कहे जाते हैं ठीक वैसे ही आपको भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता है. आप नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे. इस सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा मैं कभी किसी का हनुमान नहीं रहा. इसे सुधार लें. बाकी मैं किसी के बारे में क्यों कुछ कहूंगा. मैं साधारण आदमी हूं.

Also Read: पटना के ड्रग इंस्पेक्टर की बेंगलुरु नोएडा और रांची में भी संपत्ति, बरामद नकदी चार करोड़ से ऊपर पहुंची
मैं किसी संगठन का आधार नहीं-आरसीपी सिंह

पत्रकारों ने जब कहा कि आप तो जदयू के आधार माने जाते रहे हैं तो उन्होंने साफ कर दिया कि मैं नहीं जानता मैं किसी संगठन का आधार नहीं, मैं सिर्फ सिंपल आदमी हूं. सवालों में जब पूछा गया सीएम नीतीश कुमार से इतनी बेरुखी क्यों तो उन्होंने साफ कर दिया यह तो आप जानते होंगे मैं तो नहीं जानता. उन्होंने पत्रकारों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि आप जो यह सवाल पूछ रहे हैं ऐसा पूछने के लिए जिसने भी भेजा है उसी से जवाब ले लें.

ललन सिंह को तरजीह दिए जाने पर बोले

पत्रकार जब आरसीपी सिंह से सवाल कर रहे थे तो उनके चेहरे से एक अलग भाव व्यक्त हो रहा था. एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान पीएम मोदी द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह को तरजीह दिए जाने पर भी उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैं यहां दूसरे काम से आया हूं इसे लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं कुछ कहना भी नहीं चाहता हूं. पटना मैं बंगला खाली कराने के सवाल पर उन्होंने कहा वह मेरा नहीं था उन्होंने कहा यदि आप नहीं जानते मैं भी नहीं जानता कि मैं यदि जदयू में हूं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें