लुटने से बचे हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्री, ट्रेन से कट्टा, कारतूस व तेज हथियार बरामद

छह नंबर बोगी की सीट संख्या 12, 13, 14 के ऊपर एक पिट्ठू बैग मिला, जो बहुत भारी था. जवानों ने बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें चार कट्टा, 23 कारतूस व एक भुजाली मिला.

By Prabhat Khabar | January 13, 2022 2:18 PM

रेल पुलिस ने हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की लूट की योजना विफल कर दी. ट्रेन के बोगी संख्या छह से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सुदामा सिंह व अन्य जवानों ने हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी अभियान चलाया.

इस दौरान छह नंबर बोगी की सीट संख्या 12, 13, 14 के ऊपर एक पिट्ठू बैग मिला, जो बहुत भारी था. जवानों ने बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें चार कट्टा, 23 कारतूस व एक भुजाली मिला.

हथियारों की खेप के पीछे किसी बड़ी वारदात की मंशा

ट्रेन के बोगी संख्या छह से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने के बाद बुधवार को झाझा पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने भी माना कि ट्रेन से भारी संख्या में हथियार बरामदगी के पीछे किसी बड़ी वारदात की मंशा साफ जाहिर होती है. बदमाशों की साजिश किस तरह की वारदात की थी, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ट्रैक पर खड़े ट्रक से टकराने से बची गया-हावड़ा एक्सप्रेस

नवादा. किऊल-गया रेलखंड पर गया जंक्शन से हावड़ा जा रही 13024 एक्सप्रेस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से गयी. स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से हादसा टल गया. आरपीएफ के मुकेश कुमार ने बताया कि जिस वक्त ट्रेन नवादा स्टेशन की ओर आ रही थी, उस वक्त चातर हॉल्ट के पास समपार फाटक पर अनाज लोड एक ट्रक बीच ट्रैक पर ही खराब हो गया. यह देख कर ग्रामीणों ने लाल कपड़े की मदद से ट्रेन को रुकवाया.

Next Article

Exit mobile version