27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News:जमुई में नक्सलियों के निशाने पर थी पुलिस, जंगल में गड्ढे से भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद

जमुई पुलिस ने झाझा के जंगल में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है.

जमुई पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में बड़ी सफलता पाई है. झाझा थाना इलाके के जुड़पनिया जंगल में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद किये हैं.अमोनियम नाइट्रेट से बनाया बम गड्ढे में ड्रम में भरकर रखा गया था. मास्केट और देसी पिस्टल भी पुलिस ने जब्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस के खिलाफ बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए ये सामग्री जुटाई थी.

झाझा थाना इलाके के जुड़पनिया जंगल में नक्सली दस्ते के द्वारा विस्फोटक रखने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इस इनपुट के आधार पर जमुई एसपी और ऑपरेशन एएसपी ने एक टीम बनाइ और जुड़पनिया जंगल में छापेमारी की. शनिवार को छापेमारी के दौरान पुलिस को जुड़पनिया गांव से कुछ दूर दक्षिण जंगल में गड्ढे के अंदर एक ड्रम मिला, जिसमें विस्फोटक और हथियार मिले.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के द्वारा बरामद किया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट है, जो करीब 1 क्विंटल की मात्रा में है. वहीं एक मास्केट और एक देसी पिस्टल भी पुलिस को छापेमारी के दौरान मिले हैं.सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान भी इस छापेमारी में जिला पुलिस के साथ थे. गौरलतब है कि झाझा के जंगलों में नक्सलियों के कई गिरोह सक्रिय रहते हैं.

Also Read: ‘आ रहे हैं बिहार, गरदा उड़ाने तोहार…’, तेज प्रताप ने मामा साधु को ललकारा, औकात में रहने की दी नसीहत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जमुई एसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि नक्सली बड़ी साजिश के तहत पुलिस को निशाना बनाने की तैयारी में थे. इससे पहले सिकंदरा के जंगल में भी ऐसे ही विस्फोटक बरामद किये गये थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें