जमुई में सिपाही ने किया सुसाइड, चार घंटे बाद साली ने खाया जहर, प्रेम प्रसंग और सुसाइड में उलझी पुलिस

जमुई में सिपाही की मौत की सूचना जैसे ही बेगूसराय में सिपाही की साली तक पहुंची तो उसने कीटनाशक खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2023 8:51 PM

जमुई के टाउन थाना में पदस्थापित सिपाही गुंजन कुमार के आत्महत्या मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है.परिवार के लोग आत्म हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बता रहे हैं.जबकि पुलिस की जांच में जो साक्ष्य मिले हैं उससे साफ लग रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिपाही की मौत की सूचना जैसे ही बेगूसराय में सिपाही की साली तक पहुंची तो उसने कीटनाशक खा लिया. इससे लग रहा है कि यह आत्म हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. बहरहाल सिपाही की साली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

बहरहाल शनिवार दोपहर को सदर थाना में पदस्थापित सिपाही गुंजन कुमार के आत्महत्या मामले की जांच करने को लेकर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है. गुंजन कुमार का चार माह पहले जमुई सदर थाना में पदस्थापना हुआ था. तब से वह रात्रि गस्ती में अपनी ड्यूटी कर रहा था. परिवारिक सूत्रों ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पहले स्वीटी कुमारी के साथ हुई थी. जिससे उन्हें एक बच्चा भी था.पड़ोसियों ने बताया कि बीते 2 जनवरी 2023 को उसने अपने बच्चे लड्डू का दूसरा जन्मदिन भी मनाया था. इस दौरान पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा था.

जन्मदिन के इस उत्सव में शामिल होने के लिए गुंजन और स्वीटी के परिजन भी जमुई आए थे और उसमें शामिल हुए थे. इतना ही नहीं गुंजन अपनी ड्यूटी भी काफी मुस्तैदी के साथ कर रहा था. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात भी वह ड्यूटी पर ही था और देर रात 2:38 तक उसने अलग-अलग चेकप्वाइंट पर जाकर जांच पड़ताल भी की थी. इस दौरान वह लगातार सदर थानाध्यक्ष के संपर्क में भी रहा था, इसके बाद वह घर आया और दोपहर बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल अब सवाल यह भी उठ ने लगा है कि हंसी खुशी अपनी जिंदगी व्यतीत करने वाला बिहार पुलिस का एक जवान आखिर कब इतने तनाव में आ गया कि उसने इतना बड़ा फैसला ले लिया और उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर दी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने भी अपनी छानबीन शुरू कर दी है, जबकि फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है और इस मामले में जांच कराई जा रही है.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version