Jamui News : शादी के नीयत से अगवा लड़की बरामद, युवक गिरफ्तार

अपहरण के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:59 PM

गिद्धौर.

थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा गांव के ही एक युवक पर शादी की नीयत से अगवा करने की शिकायत को लेकर आवेदन दिया गया था. पुलिस आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी. इस क्रम में शुक्रवार को लक्ष्मीपुर से लड़की को बरामद किया गया और युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस छापेमारी अभियान में मेरे अलावा, अवर निरीक्षक अनुज कुमार के साथ-साथ कई पुलिस जवान शामिल थे.

पत्नी व पुत्री लापता, थाना में दिया आवेदन

सिमुलतला.

थाना क्षेत्र के भंदरा गांव निवासी गोपी यादव ने अपनी पत्नी व पुत्री के अचानक लापता होने को लेकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि बीते 28 अप्रैल की संध्या मेरी पत्नी अनीता देवी, पांच वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी को लेकर घर से निकली और अब तक घर नहीं आयी है. मैं कोलकाता में रहकर मजदूरी करता हूं. मेरी पत्नी की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है. हमलोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद से पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version