जमीन विवाद में अधेड़ की पीट कर हत्या

घायल पुत्र के फर्द बयान पर दो महिला सहित सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी सोनो (जमुई) : थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव में कई वर्षों से चला आ रहा भूमि विवाद अंततः एक की मौत का कारण बना. बुधवार की सुबह जमीन विवाद में हुए हिंसक झड़प के दौरान 55 वर्षीय परमेश्वर मंडल व उनके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2017 4:23 AM

घायल पुत्र के फर्द बयान पर दो महिला सहित सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी

सोनो (जमुई) : थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव में कई वर्षों से चला आ रहा भूमि विवाद अंततः एक की मौत का कारण बना. बुधवार की सुबह जमीन विवाद में हुए हिंसक झड़प के दौरान 55 वर्षीय परमेश्वर मंडल व उनके दो पुत्र राजदेव मंडल व रामचंद्र मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. जहां इलाज के दौरान परमेश्वर मंडल
की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र जख्मी राजदेव ने अस्पताल में ही पुलिस अधिकारी राकेश कुमार के समक्ष फर्द बयान देकर लखनकियारी गांव के ही अपने गोतिया चुरामन मंडल के पुत्र लखन मंडल व रामकीर्तन मंडल, लखन के पुत्र विश्वनाथ मंडल, रंजीत मंडल, लखन की पत्नी रमिया देवी, रामकीर्तन की पत्नी हेमा देवी के अलावा लखन के दामाद करमाडीह निवासी चंद्रशेखर मंडल पर जानलेवा हमला कर परमेश्वर की हत्या करने व उन दोनों भाइयो को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगते हुए नामजद किया है.
पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि बुधवार की सुबह 7 बजे जब वह जोरिया से शौच करके अपने घर लौट रहा था तभी घर से कुछ दूरी पर सभी आरोपित हाथ में रॉड, लाठी, टांगी, तलवार, खंती व कट्टा लेकर उनके पिता से झगड़ा करते हुए उनके साथ मारपीट कर रहे थे. जब वह अपने पिता को बचाने दौड़े तब आरोपितों ने तलवार व रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उनलोगों ने भाई रामचंद्र मंडल की भी बुरी तरह से पिटाई की जिससे वह भी जख्मी हो गया.
पिता को रॉड, तलवार व खंती से इतना मारा कि वे वहीं पे मूर्छित होकर गिर पड़े. उसने बताया कि ग्रामीणों के आने पर हमलोगों की जान बची. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पिता व दोनों पुत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान राजदेव के पिता परमेश्वर की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
लखनकियारी गांव की घटना, पिता की गयी जान, दो पुत्र जख्मी
पूर्व से चला आ रहा है जमीन विवाद
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष में पूर्व से ही किसी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. बुधवार को भी उसी विवादित जमीन के कारण खुनी संघर्ष हुआ. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि बीते पांच वर्षों से चुरामन मंडल के पुत्र लखन मंडल व रामकीर्तन मंडल के साथ परमेश्वर मंडल का विवाद चला आ रहा था. चार माह पूर्व भी दोनों पक्ष में हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया था. बाद में पंचायत के द्वारा झगड़ा सुलझाने का प्रयास भी किया गया परन्तु प्रतिशोध की आग कम नहीं हो सकी. बुधवार को इसी मुद्दे पर परमेश्वर मंडल और उसके पुत्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version