जमुई से अपहृत गुड़िया चितरंजन में ट्रेन से बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

चितरंजन जीआरपी ने अपहरणकर्ता के पास से बरामद किया लोडेड पिस्तौल व गोली मिहिजाम/जमुई : जमुई जिले के खैरमा गांव से अपहृत छह वर्षीया बच्ची को चितरंजन जीआरपी ने दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से बरामद किया है. अपहरणकर्ता शहाबुद्दीन तथा उसकी पत्नी अनमोल सुल्ताना को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता से एक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2017 4:23 AM

चितरंजन जीआरपी ने अपहरणकर्ता के पास से बरामद किया लोडेड पिस्तौल व गोली

मिहिजाम/जमुई : जमुई जिले के खैरमा गांव से अपहृत छह वर्षीया बच्ची को चितरंजन जीआरपी ने दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से बरामद किया है. अपहरणकर्ता शहाबुद्दीन तथा उसकी पत्नी अनमोल सुल्ताना को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता से एक देशी पिस्तौल के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर रही है. छह वर्षीय गुड़िया का अपहरण उसके घर से 14 मई को हुआ था.
मांगी थी पांच लाख की फिरौती
अपहरणकर्ता ने गुड़िया के पिता संशु अली से पांच लाख की फिरौती मांगी थी. गुड़िया के पिता को अलग-अलग जगह फिरौती की राशि देने के लिए बुलाकर परेशान करते रहा. एक बार कहा कि बच्ची का कत्ल कर दिया गया है. गांव के कब्रिस्तान में जाकर देखो लाश पड़ी है. जुमई पुलिस भी अपहरणकर्ता
जमुई से अपहृत…
की तलाश में थी. इसी बीच वह गुप्त सूचना पर चितरंजन रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रेल पुलिस को उसके ट्रेन से बच्ची को लेकर सफर करने की सूचना मिली थी. रेल पुलिस ने चितरंजन स्टेशन 8184 डाउन दानापुर एक्सप्रेस के आने पर ट्रेन में सर्च अभियान चला कर बच्ची समेत आरोपियों को पकड़ा गया. इसके लिए ट्रेन को भी थोड़े समय के लिए रोकना पड़ा.
जामताड़ा से ही ट्रेन में पुलिस की कर दी गयी थी तैनाती
रेल थाना प्रभारी एैनुल अली ने बताया कि अपहरणकर्ता के बच्ची के साथ ट्रेन में होने की सूचना पर पुलिस की एक दल को तत्काल जामताड़ा स्टेशन रवाना किया गया ताकि चितरंजन ट्रेन आने से पहले ही उसकी पहचान की जा सके. पुलिस दल को व्हाट्सएप पर बच्ची तथा अपहरणकर्ता की तसवीर उपलब्ध करा दी गयी थी. अपहरणकर्ता की जांच करने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल जिसमें एक गोली लोड तथा तीन गोली के अलावा दो मोबाइल बरामद किया गया है. बताया कि जमुई पुलिस से संपर्क कर बरामदगी की सूचना दे गयी है.
अपहरण की घटना ने रिश्ते को कलंकित किया
अपहरण की इस घटना ने मामा-भांजी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. अपहरणकर्ता शहाबुद्दीन अपहृत बच्ची गुड़िया के ममेरे भाई हैं. बच्ची की पिता संशु अली उसके मामा लगते हैं. पांच लाख की फिरौती के लिए उसने गुड़िया का अपहरण किया था. जिसे देने मेेें गुड़िया के पिता सक्षम नहीं थे. गुड़िया के पिता संशु अली जमुई में एक ग्रिल दुकान में काम करते हैं. उनकी गांव में खेती लायक अच्छी जमीन है. शहाबुद्दीन जमीन को बेचकर फिरौती की रकम चुकता करने का दबाव फोन पर बना रहा था. 14 मई की रात वह गुड़िया को फुसलाकर ले भागा था. उसके दो दिन बाद फोन कर उसने अपहरण कर लेने की जानकारी दी. बदले में पांच लाख राशि मांगी. राशि देने के लिए आसनसोल के नजदीक मेनधनुवा में बलाया. जब गुड़िया के पिता मेनधनूवा आये तो कहा कि आसनसोल स्टेशन आ जाओ वहीं बच्ची मिलेगी. आसनसोल स्टेशन आने पर फोन पर कहा कि अपने साथ और लोगों को लाये हो बच्ची नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version