14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराया अपनी उपस्थिति का एहसास

जमुई : चकाई थाना क्षेत्र के हरणी बेलखारी मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हरणी से केचुआ तक सड़क निर्माण कार्य में लगे राजकुमार कंस्ट्रक्शन के मुंशी संजय पांडेय की 29 जनवरी की रात में गला रेत कर हत्या करके आस पास के लोगों को सोचने को विवश कर दिया […]

जमुई : चकाई थाना क्षेत्र के हरणी बेलखारी मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हरणी से केचुआ तक सड़क निर्माण कार्य में लगे राजकुमार कंस्ट्रक्शन के मुंशी संजय पांडेय की 29 जनवरी की रात में गला रेत कर हत्या करके आस पास के लोगों को सोचने को विवश कर दिया है.वहीं पुलिस को भी चुनौती दी है.

नक्सली हर बार चारों ओर से जंगलों और पहाड़ों से घिरे चकाई प्रखंड क्षेत्र के प्राकृतिक बनावट का फायदा उठा कर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से निकल जाते हैं और पुलिस को पहुंचने में समय लग जाता है. चकाई प्रखंड क्षेत्र का चिहरा, हरणी, बेलखरी और शुकुलबथान का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन है और यहां अक्सर नक्सलियों का जमावड़ा लगता है. विगत 17 वर्षों में कई लोगों को लेवी वसूलने या पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है.

इसके अलावे नक्सलियों ने इस प्रखंड क्षेत्र में कई अन्य घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. वैसे, चिराग दा की मौत के बाद कुछ हद तक नक्सली घटनाओं में कमी आयी. हालांकि एक दिन पूर्व ही जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की भी खबर आयी. दूसरे दिन मुंशी संजय की हत्या से इलाके के लोग दहशत में हैं.

नक्सल वारदात एक नजर में
29 जनवरी 2017 : नक्सलियों ने हरणी बेलखरी मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में कार्यरत मुंशी संजय पांडेय की गला रेत कर हत्या
14 जुलाई 2016 : नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र के सिमराढाव गांव में ग्रामीण महेंद्र राय की गला रेत कर हत्या कर दी.
22 मई 2016 : नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आलोक में चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव में टीपन मंडल,चौकी (देवरी, गिरीडीह) निवासी मुकेश कुमार व तेलहाडीह ( देवरी, गिरीडीह) निवासी चौकीदार योगेंद्र तुरी की गला रेत कर हत्या कर दी.
11 अप्रैल 2013 : नक्सलियों ने चकाई प्रखंड के ठाड़ी पंचायत के बिशोदह गांव में जेसीबी से पंचात भवन को किया ध्वस्त
9 मार्च 2013 : नक्सलियों ने नावाडीह सिल्फरी स्टेट बैंक में बैंक कर्मियों को कब्जे में लेकर 16 लाख की लूटपाट की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें