21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांदर की थाप पर थिरके आदिवासी समुदाय के लोग

प्रकृति पर्व सोहराय की मची धूम, भव्य समारोह आयोजित एक सप्ताह से इस पर्व को समारोह पूर्वक मना रहे है आदिवासी समुदाय के लोग सरौन : खंड में प्रकृति पर्व सोहराय की धूम मची हुई है़ पिछले एक सप्ताह से आदिवासी समुदाय के लोग इस पर्व को समारोह पूर्वक मना रहे है़ प्रखंड के आदिवासी […]

प्रकृति पर्व सोहराय की मची धूम, भव्य समारोह आयोजित

एक सप्ताह से इस पर्व को समारोह पूर्वक मना रहे है आदिवासी समुदाय के लोग
सरौन : खंड में प्रकृति पर्व सोहराय की धूम मची हुई है़ पिछले एक सप्ताह से आदिवासी समुदाय के लोग इस पर्व को समारोह पूर्वक मना रहे है़ प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव में लोग जमकर सोहराय के गीतों पर झूम रहे है़ आदिवासी बहुल कारीझाल गांव में रविवार को एक भव्य समारोह आयोजित कर पर्व का समापन किया गया़ जिला पार्षद रामलखन मुर्मू की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सोहराय के गीतों पर थिरक कर भव्य बना दिया. ग़्राम प्रधान चूड़का बेसरा ने कहा कि ऐसी मान्यता हैं कि इस पर्व को मनाने से सालभर गांव वासियों पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है़ जिस प्रकार लोग दिपावली मनाते है़
उसी प्रकार आदिवासी समुदाय में इस पर्व की मान्यता है़ जिला पार्षद ने कहा कि इस आधुनिक युग में ग्रामीण,गांव-घर के अलावा जहां कही भी हमारे समाज है सार्वजनिक रुप से सोहराय पर्व को मनाना चाहिए़ ताकि हमारी भाषा, संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में हमारे अनुज व बच्चों को भी जानकारी हो सके़ इस पर्व के शुरू होने से पहले आदिवासी समुदाय के लोग अपने अपने घरो में साफ-सफाई,रंग पुताई करते है़ वैसे यह पर्व पांच दिनो तक मनाया जाता है़ पर्व प्रारंभ होने से पहले पुरोहितों द्वारा घर से मुर्गी के बच्चे को लाकर देवी-देवताओं को मनाने के लिए पूजा और बलि दी जाती है़ इस दिन ग्रामीण नहा धोकर पूजा पाठ करते है़ इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के पेराणिक चुन्नू मुर्मू, जोगमांझी रमता हेम्ब्राम,संजय हांसदा,रमेश हेम्ब्रम,संजय बेसरा, बढ़की हेम्ब्रम,छोटकी मरांडी,मीणा सौरेन,बहा हेम्ब्रम,शांति हेम्ब्रम,मैरी हॉसदा,आदि ने बताया कि इस पर्व में गांव की बेंटिया खास तौर पर आमंत्रित की जाती है़आदिवासीयो के इस महान पर्व को बंधना भी कहा जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें