जमुई : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा के सातवें चरण के तहत 17 जनवरी को जमुई जिले का दौरा करेंगे. नीतीश कुमार इससे पहले छह चरणों की यात्रा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री इस दौरान जमुई में सात निश्चय की योजनाओं की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे. मुख्यमंत्री घरों में शौचालय, हर घर नल का जल और पक्की गली-नली आदि योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जमुई जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. सभी संबंधित अधिकारी जमुई में कैंप कर रहे हैं. जिले के सिकंदरा प्रखंड के महादलित टोले की तस्वीर बदल गयी है. वहां टोले की व्यवस्था में अधिकारी जुटे हुए हैं. महादलित टोले में साफ-सफाई और वहां के लोगों को जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है.
जमुई के कई महादलित टोलों को खुले में शौच से मुक्त कराया गया है. मुख्यमंत्री जमुई में इन महादलित टोलों का दौरा करने के बाद चेतना सभा को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन के अलावा विशेष शाखा के पदाधिकारी लगातार जमुई पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं संबंधित पुलिस अधिकारियों पर नक्सली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब हो कि जमुई एक नक्सल प्रभावित जिला है और नक्सली वहां लगातार किसी ना किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं.