जमुई : जिला पुस्तक विक्रेता संघ के सदस्यों की एक बैठक होटल सुमित्रा क्लासिक स्थित सभागार में प्रशांत कुमार नीरज की अध्यक्षता में हुई.बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर आपस में विचार विमर्श किया गया और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का भी निर्णय लिया गया.साथ ही संगठन की इकाई का विस्तार प्रखंड स्तर तक करके पुस्तक विक्रेताओं को आने वाली समस्याओं को पूरी ताकत के साथ उठाने का निर्णय लिया गया.मौके पर संघ के समस्या से निदान हेतु संगठन में सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने और
सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को नयी गति देने का भी निर्णय लिया गया.इसके पश्चात सर्वसम्मति से विजय कुमार सिंह को अध्यक्ष,पंचशील पुस्तक मंदिर के प्रो. सुभाष कुमार को सचिव,तनवीर खां को कोषाध्यक्ष,मो.अबुल कलाम को उपाध्यक्ष तथा राजेश कुमार वर्मा को उपसचिव मनोनीत किया गया.मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह,सचिव सुभाष कुमार,कोषाध्यक्ष तनवीर खां ने अपने साथियों के प्रति उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तक विक्रेताओं को एकजुट करके सभी समस्याओं का सही तरीके से निदान करने और आपसबों के
साथ कदम से कदम मिला कर चलना ही हमारा उद्देश्य होगा.इस अवसर पर नीरज कुमार,पारितोष कुमार,रुस्तम,संतोष केशरी,तन्नू कुमार, बिट्टु कुमार, राजेश कुमार सिंह,राजेश कुमार,मो.नौशाद आलम,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.