परेशानी . कजरा स्टेशन पर करीब दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन, जमालपुर से आया दूसरा इंजन
Advertisement
गया-हावड़ा एक्सप्रेस का इंजन फेल
परेशानी . कजरा स्टेशन पर करीब दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन, जमालपुर से आया दूसरा इंजन यात्रियों को हुई काफी परेशानी कजरा : गया से हावड़ा की ओर जा रही 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का शनिवार को कजरा स्टेशन पर इंजन फेल होने के कारण दो ट्रेन घंटे तक खड़ी रही. ठंड व […]
यात्रियों को हुई काफी परेशानी
कजरा : गया से हावड़ा की ओर जा रही 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का शनिवार को कजरा स्टेशन पर इंजन फेल होने के कारण दो ट्रेन घंटे तक खड़ी रही. ठंड व कुहासे के कारण ट्रेन एक तो विलंब से चल रही है व इंजन फेल होने से यात्रियों को व भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कजरा स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर सतीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को 13024 डाउन गया हावड़ा एक्सप्रेस कजरा अपने निर्धारित समय से 52 मिनट की देरी से पांच बज कर सात मिनट पर कजरा स्टेशन पहुंची परंतु अचानक से खुलने की क्रम में ट्रेन का इंजन फेल हो गया, जिसकी जानकारी अपने अधिकारी को दी. शाम छह बजकर 45 मिनट में जमालपुर से दूसरा इंजन आया व 7 बजे ट्रेन कजरा स्टेशन से रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement