23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल बना विजेता

आयोजन . ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूकेएफसी दार्जिलिंग बनाम दुमुहानी स्पोटर्स क्लब आसनसोल के बीच खेला गया. गिद्धौर : मुख्यालय स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में चल रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूकेएफसी दार्जिलिंग बनाम दुमुहानी स्पोटर्स क्लब आसनसोल के बीच खेला […]

आयोजन . ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूकेएफसी दार्जिलिंग बनाम दुमुहानी स्पोटर्स क्लब आसनसोल के बीच खेला गया.
गिद्धौर : मुख्यालय स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में चल रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूकेएफसी दार्जिलिंग बनाम दुमुहानी स्पोटर्स क्लब आसनसोल के बीच खेला गया. विगत एक सप्ताह से चल रहे इस फाइनल मैच का उदघाटन बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने किक लगाकर किया.
इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने बारी बारी से दोनो टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया गया व खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों प्रोत्साहित किया. मौके पर मंचासीन अतिथियों का स्वागत बिनोवा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान व नृत्य संगीत की प्रस्तुति व बुके देकर किया. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने कहा कि पूर्व मंत्री दामोदर रावत रावत के खेल से जुड़े लगाव व ग्रामीण ईलाकों में खिलाड़ियों के बीच छिपी हुई खेल प्रतिभा को उभारने को लेकर किया जा रहा प्रयास सरहानीय है.
उन्होंने कहा कि जमुई जिला सहित अन्य जिलों में भी इस तरह के आयोजनों का प्रयास किया जाना चाहिए. खेल प्रारंभ होते ही दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने मुकाबले को जीतने के लिए जदोजेदह करते दिखे. खेल मध्यांतर से पूर्व 26 वें मिनट में दुमुहानी स्पोटर्स क्लब आसनसोल की टीम के हरे रंग की जर्सी में खेल रहे 10 नम्बर के खिलाड़ी कैला कुमार ने एक बेहतरीन गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया.
मुकाबले के दौरान यूकेएफसी दार्जिलिंग की टीम ने खेल को अपने पाले में खीचने के लिए काफी संघर्ष किया. लेकिन अंतिम समय तक दार्जिलिंग की टीम एक भी गोल करने में नाकाम रही. अंततः इस ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले को 1-0 से दुमुहानी स्पोटर्स क्लब आसनसोल ने जीत लिया. खेल समाप्ति उपरांत विजेता व उप विजेता टीम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी व पूर्व मंत्री दामोदर रावत द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. खेल के दौरान मैन ऑफ सीरीज दार्जिलिंग टीम के खिलाड़ी प्रशांत राय व फाइनल मैच के मैन ऑफ मैच का पुरस्कार आसनसोल टीम के खिलाड़ी यासीन को दिया गया. बेस्ट गोलकीपर का खिताब दार्जिलिंग टीम के कप्तान निगम सिंह को दिया गया. खेल समारोह समाप्ति उपरांत टूर्नामेंट के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष शिवंशंकर चौधरी, ई शंभुशरण, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, जदयू नेता व अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, जमुई अधिवक्ता संघ के सचिव सकलदेव यादव, जिला महासचिव जयंनदंन सिंह, जदयू युवा महासचिव राजीव रावत, जदयू नेता फैयाज अहमद, बिनोवा भावे पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वास कुमार वरिष्ठ समाजसेवी अभय कुमार सिंह, भावानंद जी, कलानंद पाण्डेय, युवक क्लब के सचिव सुजीत कुमार सक्सेना, चंदन कुमार चिकू, यासीम खान, ब्रहमदेव राम, सुधांशु कुमार रावत, राहुल रावत, कैप्टन कुमार, मैच में निर्णायक की भूमिका सतीश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार यादव, कृष्णानंद व कैलाश प्रसाद ने निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें