इंटरनेट के तीव्र इस्तेमाल ने घटायी लोगों के बीच दूरियां
Advertisement
इंटरनेट के बढ़ते क्रेज ने रोका ग्रिटिंग्स का चलन
इंटरनेट के तीव्र इस्तेमाल ने घटायी लोगों के बीच दूरियां पल भर में अब लोग भेजते हैं एक दूसरे को कोई भी संदेश जमुई : सूचना क्रांति की तीव्र दौड़ में मोबाइल मैसेजिंग, वाटएप्पस, फेसबुक, ट्वीटर, मैसेंजर व ई-मेल के बढ़ते चलन की वजह से अब ग्रिटिंग्स कार्ड का चलन बंद होने के कगार पर […]
पल भर में अब लोग भेजते हैं एक दूसरे को कोई भी संदेश
जमुई : सूचना क्रांति की तीव्र दौड़ में मोबाइल मैसेजिंग, वाटएप्पस, फेसबुक, ट्वीटर, मैसेंजर व ई-मेल के बढ़ते चलन की वजह से अब ग्रिटिंग्स कार्ड का चलन बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. इस हाइटेक युग में लोग अब अपने से कोसों दूर रह रहे सगे-संबंधियों, मित्रों, रिश्तेदार या प्रेमी-प्रेमिका को मोबाइल के विभिन्न विकसित तकनीक या इंटरनेट के माध्यम से पल भर में ही किसी भी शुभ अवसर पर कोई भी प्यारी सी तसवीर या बधाई संदेश या अन्य किसी प्रकार का संदेश भेज कर अपने दिल की बात कह देते हैं.
अतीत बन रहा ग्रिटिंग्स
पहले लोग नव वर्ष के आगमन के एक पखवारे पूर्व से ही ग्रिटिंग्स कार्ड की खरीदारी कर लेते थे व उस पर शुभकामना संदेश लिख कर अपने प्रियजनों को डाक के माध्यम से भेज देते थे. भावनात्मक जुड़ाव होने के कारण लोग इस कार्ड को लंबे समय तक सहेज कर रखते थे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल या इंटरनेट के युग में ग्रिटिंग्स भेजने का चलन लगभग समाप्त हो चुका है.
बिक्री फीकी पड़ी
ग्रिटिंग्स कार्ड के विक्रेता पवन कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार आदि ने बताया कि पिछले कई सालों से हमलोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. आज से दो तीन वर्ष पूर्व इसकी बिक्री हजारों में होती थी. लेकिन अब बिक्री नहीं के बराबर है.
बच्चे निभा रहे हैं परंपरा
पूर्व में ग्रिटिंग्स कार्ड के माध्यम से स्वजनों को शुभकामना भेजने का चलन ऐसा था कि दिसंबर माह शुरू होते ही बाजारों में खोलते ही विभिन्न प्रकार के ट्यून देने वाले व विभिन्न प्रकार की खुशबू वाले छोटे-बड़े व आकर्षक डिजाईनों वाले ग्रिटिंग्स की दुकानें सज जाती थी.
दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन अब धीरे-धीरे यह चलन कम हो चुका है. हालांकि बच्चे आज भी इस परंपरा का पालन कर रहे हैं. वे नव वर्ष के आगमन पर अपने मित्रों व प्रियजनों को ग्रिटिंग्स के माध्यम से शुभकामना भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement