जमुई : मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित कटौना मोड़ के समीप शनिवार सुबह एक ऑटो व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में आटो चालक समेत सात लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना में घायल लक्ष्मीपुर प्रखंड की बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका स्वेता सिन्हा ने बताया कि शनिवार की सुबह कार्यालय जाने के लिए जब महिसौड़ी चौक से आॅटो पर सवार होकर हमलोग मलयपुर जा रहे थे तभी कटौना मोड़ के पास विपरित दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने आटो में ठोकर मार दिया.
जिससे आटो अनियंत्रित होकर दुर्गघटनाग्रस्त हो गया. घटना में आॅटो पर सवार सिमुलतला थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव का चौकीदार संजय यादव, खैरा प्रखंड के गरही विशनपुर निवासी अरुण सिंह, धीरु सिंह, बरहट प्रखंड के खैरमा निवासी रेखा देवी, निजी कंपनी के हवलदार तिलेश्वर प्रसाद सहित आटो चालक राजु साव बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के िलए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.