बच्चा चोर भागा था चुरा कर
Advertisement
चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया बच्चा
बच्चा चोर भागा था चुरा कर झाझा : झाझा पुलिस व चाइल्ड लाइन द्वारा बीते रविवार की रात्रि को बरामद बच्चा भटका हुआ नहीं बल्कि बच्चा चोर द्वारा चुराकर भागा गया था. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने बताया कि कोलकाता की बहुबजार की मधु गुजराड़ी ने बहु बाजार थाना में बीते 2 दिसंवर […]
झाझा : झाझा पुलिस व चाइल्ड लाइन द्वारा बीते रविवार की रात्रि को बरामद बच्चा भटका हुआ नहीं बल्कि बच्चा चोर द्वारा चुराकर भागा गया था. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने बताया कि कोलकाता की बहुबजार की मधु गुजराड़ी ने बहु बाजार थाना में बीते 2 दिसंवर को बच्चा चोरी का मामला दर्ज करायी थी. प्रथमिकी के आधार पर कोलकाता पुलिस ने छानबीन करते हुए मुंगेर के खाखरा गांव के सुनील रविदास जो कोलकाता में बहुबजार में चप्पल का दुकान चलाता है. मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कोलकाता से गिरफ्तार किया. उसी के निशानदेही पर सुनील को कोलकाता पुलिस डी आर टेमलंग व वैभव सराफ ने झाझा लाया.
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि 2 दिसम्बर को सुनील रविदास ने बहुबजार से बच्चा को टॉफी का लोभ देकर अपने साथ झाझा तक आया. डर के मारे रेलवे स्टेशन पर ही बच्चा को छोड़कर कोलकाता लौट गया. इसी दौरान किसी तरह बच्चा झाझा पुलिस के हाथ लगी जहां से चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया था. कोलकाता पुलिस के साथ बच्चा की माता मधु गुजराड़ी व अन्य परिजन आये थे जिन्हें बच्चा सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement