दुखद . घर के समीप बांस की झाड़ी में मिला युवक शव, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
Advertisement
संदिग्ध हालात में ट्रैक्टर चालक की मौत
दुखद . घर के समीप बांस की झाड़ी में मिला युवक शव, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल शव मुख्य सड़क पर मृतक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक बांस की झाड़ी में था. मृतक की पत्नी अनीता मरांडी ने बताया कि रूपन ट्रैक्टर चालक था. परिजनों में मचा कोहराम […]
शव मुख्य सड़क पर मृतक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक बांस की झाड़ी में था. मृतक की पत्नी अनीता मरांडी ने बताया कि रूपन ट्रैक्टर चालक था. परिजनों में मचा कोहराम
सरौन : चकाई प्रखंड क्षेत्र के बामदह पंचायत के ताराखार गांव के समीप झाड़ी से पुलिस ने सोमवार की सुबह एक 30 वर्षीय रूपन मरांडी नामक आदिवासी युवक का शव बरामद किया है.
शव मुख्य सड़क पर मृतक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक बांस की झाड़ी में था. मृतक की पत्नी अनीता मरांडी ने बताया कि रूपन ट्रैक्टर चालक था. रविवार को भी दिन के दस बजे ट्रैक्टर लेकर गांव के ही एक किसान के यहां धान ढोने गया था. संध्या होने पर भी घर वापस नहीं लौटने पर हमलोग इंतजार में थे कि देर सवेर घर आ ही जायेगा़ सुबह उसकी हत्या होने की जानकारी मिली. लोगों ने बताया कि युवक के शव से कुछ दूरी पर ही उसका ट्रैक्टर भी खड़ा था़
सूचना पाकर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु, अवर निरिक्षक सीपी महतो, बीएमपी जवानों के साथ मृतक के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम हेतु जमुई भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने झाड़ी के समीप स्थित घटना स्थल का मुआयना किया तथा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. झाड़ी के समीप सड़क पर जहां ट्रैक्टर खड़ा था उससे सटे बीच सड़क पर भी खून के निशान थे.
घटना को लेकर लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे थे. रुपन की मौत से उसकी पत्नी व उसकी दो छोटे बच्ची सहित बूढ़ी मां बोहनी बेसरा का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर पहुंचे जिला पार्षद रामलखन मुर्मू,
मुखिया हनुक बेसरा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अविलंब सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया़ थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओ की गहराई से पड़ताल की जा रही है. प्रारंभिक जांच में किसी वाहन की ठोकर से रुपन की मौत होने की बात सामने आ रही है. पूरी जांच के बाद की मामला साफ हो पायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement