14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के जेवरात चोरी होने के बाद मां कर रही िवलाप

सोनो : बीती रविवार की रात्रि चोरी की हुई घटना में पीड़ित परिवार हरगौरी राय की पत्नी देमंती देवी को सर्वाधिक चिंता उसकी बेटी के जेवरात चोरी होने से हो रहा है. सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी के बाद से ही वो विलाप कर रही है. विलाप करते हुए कहती है कि अब बेटिया […]

सोनो : बीती रविवार की रात्रि चोरी की हुई घटना में पीड़ित परिवार हरगौरी राय की पत्नी देमंती देवी को सर्वाधिक चिंता उसकी बेटी के जेवरात चोरी होने से हो रहा है. सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी के बाद से ही वो विलाप कर रही है. विलाप करते हुए कहती है कि अब बेटिया के की कहबे हो… दरअसल चोरी की इस घटना में उनकी शादी शुदा पुत्री के बहुत सारे जेवर बक्सा में रखा हुआ था.

हाल ही में विदा हुई उनकी पुत्री अपने जेवरात मायके में ही छोड़ गयी थी. हलांकि चोरी की इस घटना में उनके पुतहु के भी कई जेवर चोरी हुए साथ ही बरतन भी चोर उठा ले गये परंतु उनकी चिंता बेटी के जेवर की चोरी को लेकर है. पेशे से साधारण किसान पीड़ित परिवार इतना संपन्न भी नहीं है कि सभी जेवर बनाकर तत्क्षण बेटी को दे दें. हाल ही में अपने मिट्टी खपड़े के घर को तोड़ कर दो कमरे का पक्का बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें