अगहरा गांव की घटना
Advertisement
डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट
अगहरा गांव की घटना अर्धनग्न कर धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर िकया घायल सोनो : थाना क्षेत्र अंतर्गत अगहरा गांव के तहबला टोला में एक विवाहित महिला को डायन बताकर न सिर्फ उसे प्रताड़ित किया गया बल्कि उसे अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा. पीड़ित महिला सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर अगहरा […]
अर्धनग्न कर धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर िकया घायल
सोनो : थाना क्षेत्र अंतर्गत अगहरा गांव के तहबला टोला में एक विवाहित महिला को डायन बताकर न सिर्फ उसे प्रताड़ित किया गया बल्कि उसे अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा. पीड़ित महिला सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर अगहरा गांव निवासी बलु यादव पे स्व कारू यादव व बलु के पुत्र लालू यादव पर उसे डायन कहकर उसके साथ मारपीट करने व अर्धनग्न कर उसके जेवर छीनने का गंभीर आरोप लगाया है.
घर से घसीट कर निकाला व सड़क पर पटक दिया
सूचना के अनुसार बीते शनिवार को लगभग 10 बजे दिन में जब वह घर में थी, तभी दोनों पिता पुत्र घर में घुस आए व उन्हें बाल व हाथ पकड़कर घसीटते हुए सड़क पर लाकर पटक दिया.दोनों ने चप्पल-जूते से मारपीट करते हुए उन्हें अर्धनग्न कर दिया व गाली गलौज की. मौके पर ने कहा कि इसे नंगा कर इसका गला रेत दो जिसके बाद लालू ने धारदार हथियार से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. इसी बीच इन लोगों ने कान से लगभग 15 हजार मूल्य के सोने की कानबाली भी छीन ली.
चीख-पुकार सुन जुटे ग्रामीणों ने बचायी जान
हल्ला व चीख-पुकार सुनकर गहन यादव, प्यारे यादव, राघो यादव, सुरेंद्र यादव, रजिया देवी सहित कई ग्रामीण आये तब जान बच सकी. पीड़िता ने थाना में उक्त आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच करते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement