लग्जरी कार से ले जायी जा रही थी शराब की खेप
Advertisement
वाहन सहित सात कार्टून शराब जब्त
लग्जरी कार से ले जायी जा रही थी शराब की खेप गुप्त सूचना पर सोनो पुलिस ने बटिया में बिछाया था जाल सोनो : थाना क्षेत्र के बटिया घाटी से सोनो पुलिस ने गुरुवार की सुबह सात कार्टून विदेशी शराब के साथ उसे ले जा रहे लग्जरी कार को भी जब्त किया. हालांकि वाहन का […]
गुप्त सूचना पर सोनो पुलिस ने बटिया में बिछाया था जाल
सोनो : थाना क्षेत्र के बटिया घाटी से सोनो पुलिस ने गुरुवार की सुबह सात कार्टून विदेशी शराब के साथ उसे ले जा रहे लग्जरी कार को भी जब्त किया. हालांकि वाहन का चालक मौके पर से फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर की कार से विदेशी शराब की एक खेप झारखंड से बिहार ले जायी जा रही है. गुरुवार की तड़के सुबह प्रभारी थानाध्यक्ष एएसआइ हरिकिशुन सिंह व सैप बलों के साथ बटिया घाटी पहुंच कर चिरेन पुल के पास अपना जाल बिछाया.
ठीक छह बजे सुबह पुलिस ने उक्त वाहन को दूर से ही आते देखा. जैसे ही पुलिस ने वाहन को रोकना चाहा वाहन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस भी इस स्थिति के लिए तैयार थी लिहाजा उसने वाहन का पीछा करना शुरू किया. पुलिस को पीछे आते देख चालक आधे किलोमीटर आगे वाहन को खड़ी कर जंगल में भाग गया. पुलिस वाहन व डिक्की में रखे सात कार्टून विदेशी शराब को जब्त कर थाना ले आयी. कार्टून से रॉयल स्टैग ब्रांड के 180 एमएल के 174 बोतल व 375 एमएल के 72 बोतल शराब बरामद की गयी. झारखंड से बिहार लाये जाने वाले विदेशी व देसी शराब की दर्जनों खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा है जिसमें अधिकांश मामलों में शराब लग्जरी कार से लायी जा रही थी.
अब तक पुलिस द्वारा जब्त किए गए ऐसे दर्जन भर लग्जरी वाहन थाना में खड़े हैं. बिहार में शराबबंदी के बाद अप्रैल माह से झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी को सोनो पुलिस द्वारा व्यापक क्षति पहुंचायी गयी है.
जब्त विदेशी शराब के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement