आयोजन . शिविर में किसानों को अधिकारियों ने किया संबोधित
Advertisement
उन्नत खेती की दी जानकारी
आयोजन . शिविर में किसानों को अधिकारियों ने किया संबोधित गेहूं बीज वितरित करते कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक. कृषि विभाग द्वारा रबी बीज वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रगतिशील कृषकों को उन्नत प्रभेद के गेंहू बीज फसल की बुआई व उगाई की जानकारी दी गयी. गिद्धौर : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के […]
गेहूं बीज वितरित करते कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक.
कृषि विभाग द्वारा रबी बीज वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रगतिशील कृषकों को उन्नत प्रभेद के गेंहू बीज फसल की बुआई व उगाई की जानकारी दी गयी.
गिद्धौर : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में एक दिवसीय रबी बीज वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का औचक निरीक्षण कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सह जिला नोडल पदाधिकारी विजयेन्द्र चौधरी ने किया. बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों प्रगतिशील कृषकों को उन्नत प्रभेद के गेंहू बीज फसल की बुआई व उगाई की समुचित जानकारी संयुक्त निदेशक सह जिला नोडल पदाधिकारी विजयेन्द्र चौधरी द्वारा दी गयी.
आयोजित बीज वितरण शिविर में आये दर्जनों कृषकों को संयुक्त निदेशक श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का कृषि विभाग राज्य के कृषकों को कृषि समन्वित कार्यों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में उन्हें बढ़ावा देने व उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रयत्नशील है. श्री चौधरी ने बीज वितरण कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव प्रसाद यादव को निर्देश देते हुये कहा कि प्रखंड भर के शत प्रतिशत कृषकों को उन्नत प्रभेद के गेहूं बीज मुहैया करायें तथा कृषकों को गेहूं बुआई से लेकर उगाई की समुचित जानकारी अवश्य दें.
बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारी विजयेन्द्र चौधरी द्वारा कृषक अशोक कुमार सिंह, नारायण यादव, अशोक कुमार मंडल सहित दर्जनों कृषकों के बीच उन्नत प्रभेद के गेहूं का बीज वितरण किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकरी के अलावे जिला कृषि समन्वयक पंकज कुमार सिंह, प्रखंड कृषि समन्वयक अवध बिहारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सूरज कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, पूनम कुमारी के अलावे दर्जनों कृषक कार्यक्रम में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement