जन संघर्ष मोरचा ने दिया धरना
Advertisement
देरी से चली सुपरफास्ट ट्रेनें ट्रेन के रद्द होने से परेशान रेल यात्री.
जन संघर्ष मोरचा ने दिया धरना सोनो से बलथर तक टूटी सड़क से उड़ती धूल से शीघ्र निजात दिलाने का किया अनुरोध सोनो : टूटे सड़क पर वाहनों के गुजरने से उड़ते धूल के गुबार से परेशान लोगो को इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने हेतु प्रशासन पर दवाब बनाने हेतु शनिवार को स्थानीय जन […]
सोनो से बलथर तक टूटी सड़क से उड़ती धूल से शीघ्र निजात दिलाने का किया अनुरोध
सोनो : टूटे सड़क पर वाहनों के गुजरने से उड़ते धूल के गुबार से परेशान लोगो को इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने हेतु प्रशासन पर दवाब बनाने हेतु शनिवार को स्थानीय जन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया.दरअसल सोनो खैरा पथ के सोनो चौक से बलथर तक पूरी तरह से टूट चुके सड़क की मरम्मती हेतु गिट्टी व अन्य डस्ट मेटेरियल सड़क पर डाल दिया परंतु पक्कीकरण नही किया जा सका था.इस पर जब वाहन गुजरता है तो बड़ी मात्रा में धूल उड़ता है.
सोनो से बलथर तक सड़क किनारे घनी आबादी बसे होने के कारण उड़ते धूल से राहगीरों के आलवे इस आबादी को बड़ी कठिनाई हो रही है.इससे निजात दिलाने हेतु दो तीन दिन पूर्व जन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार से मिलकर इस समस्या के बारे में बताया था व इसके समाधान की मांग की थी. इसी बीच तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को मोर्चा के सदस्यों द्वारा शनिवार को धरना दिया गया.
धरना के दौरान सदस्यों ने बीडीओ को हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन भी सौंपा जिसमें उक्त समस्या के निदान को लेकर विभिन्न मांग भी था. बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पक्कीकरण का कार्य बलथर से शुरू हो गया है.शीघ्र ही सोनो तक सड़क पक्कीकरण हो जायेगा व लोगो को धूल से निजात मिल जायेगी. धरना में मोर्चा के संयोजक रंजीत सिंह व अध्यक्ष विश्वविजय सिंह, महासचिव सीताराम यादव के आलवे मिठु यादव, सहदेव यादव, कामदेव दुबे, चुनचुन सिंह, चंदन सिंह, कृष्णनंदन सिंह, जानकी यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement