7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीड़ी पत्ता गोदाम में चोरी, दो चोर गिरफ्तार

बरामद बीड़ी पत्ता के साथ थाना प्रभारी व अन्य. 330 किलो पत्ता बरामद झाझा : बुधवार की अहले सुबह नगर क्षेत्र के फांड़ी चौक के पास एक बीड़ी पत्ता गोदाम का वेंटीलेटर तोड़कर चोरो ने बीड़ी पत्ता की चोरी कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल की घेरा बंदी कर दो चोर […]

बरामद बीड़ी पत्ता के साथ थाना प्रभारी व अन्य.

330 किलो पत्ता बरामद
झाझा : बुधवार की अहले सुबह नगर क्षेत्र के फांड़ी चौक के पास एक बीड़ी पत्ता गोदाम का वेंटीलेटर तोड़कर चोरो ने बीड़ी पत्ता की चोरी कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल की घेरा बंदी कर दो चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.बीड़ी पत्ता मालिक ने थाना में नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी में बीड़ी पत्ता मालिक प्रभाष बंका ने बताया कि रमाकांत शर्मा व कृष्ण मुरारी शर्मा के मकान में मैने बीड़ी पत्ता का गोदाम भाड़े पर लिया है.बुधवार की अहले सुबह कृष्ण मुरारी शर्मा ने फोन कर सूचना दिया कि कुछ लोग आपके गोदाम से बीड़ी पत्ते निकाल रहा है.इसकी सूचना पाते ही मैने थाना को खबर देकर अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंच कर चोरो की गतिविधि पर ध्यान देने लगा. तभी पुलिस भी आ गयी
पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगा.तभी पुलिसकर्मी खदेड़कर दो को पकड़ लिया.उसके निशान देही पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार की उपस्थिति में टिंकू झा का कबाड़ी खाना का ताला तोड़ा.ताला तोड़ने पर उस कमरे से 10 बोरा बीड़ी पत्ता जिसका वजन 330 किलो है
को ज़ब्त किया.पुलिस इस दौरान एक बिना नंबर का काले रंग की बुलेट बाइक व लोहे का रड भी बरामद किया गया.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी मोजिबल रहमान व हारो रोब के रूप में किया गया है.थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया चोरी की सूचना मिलते ही घटना स्थल से पत्ता के साथ दो चोरो को गिरफ्तार किया है.छपेमारी में एसआई नीरज झा,दिनेश कुमार के अलावा जिला बल के जवान मौजूद थे.पुलिस छानबीन शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें