झाझा : थाना की पुलिस ने बीते मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती करते गनेशी मंदिर घाट स्थित बरमसिया पुल के पास लगभग दो बजे रात्रि को दक्षणी दिशा से बाजार की और एक बाइक तेजी के साथ आते दिखाई पड़ा. पुलिसकर्मियों ने बाइक से आ रहे युवक को पूछताछ के लिए रोक कर तलाशी ली. तभी युवक के कमर से एक लोडेड पिस्टल को बरामद किया.
हौंडा कंपनी की नयी बाइक पर सवार युवक बाइक का कागजात भी पुलिस को नहीं दिखा सका. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के छपरडीह निवासी इदरिस अंसारी का पुत्र आलमगीर अंसारी के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि वह कोलकाता से आ रहे अपने भाई को लाने के लिए झाझा स्टेशन जा रहा था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.