झाझा : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी पूजा समिति सदस्यों को लेकर एक आवश्यक बैठक की गयी. मौके पर थानाध्यक्ष सहित नगर पंचायत के सभी सदस्य भी उपस्थित थे. बैठक में पूजा के दौरान शहर में लगने वाला जाम को देखते हुए महाअष्टमी की सुबह से शाम तक तथा नवमी को दिन भर शहर में सभी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावे पुरानीबाजार टाउन हॉल, बस स्टैंड, बोड़वा बस स्टैंड व पोस्ट ऑफिस के पास बेरिकेटिंग करने तथा पूरा शहर का मुआयना कर सड़क पर रखा बालू, ईंट हटवाने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर समाजसेवी लक्ष्मण झा, थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान,एसआई नीरज ठाकुर, पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय यादव, मुमताज अंसारी,सज्जाद अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.