जमुई : सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी निवासी इंदुभूषण सिन्हा का पुत्र प्रियरंजन राज शनिवार को मोटरसाईकिल की ठोकर से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार प्रियरंजन राज प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को सुबह में अपने घर से टहलने के लिए सड़क पर जा रहा था.इसी दौरान पीछे से आ रही एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उसे ठोकर मार दी,जिससे वह सड़क पर घायल होकर गिर पड़ा.
इसके पश्चात उसे आसपास के लोगों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने इलाज के पश्चात उसे घर भेज दिया.