शारदीय नवरात्र में आदि शक्ति मां दुर्गा की आराधना इस बार 10 दिनों तक होगी. इस बार मां का घोड़ा पर आगमन होगा व वापस पैदल जाने का योग है.
Advertisement
इस बार घोड़ा पर आयेंगी मां दुर्गा आस्था. एक अक्तूबर से शुरू होगा नवरात्र
शारदीय नवरात्र में आदि शक्ति मां दुर्गा की आराधना इस बार 10 दिनों तक होगी. इस बार मां का घोड़ा पर आगमन होगा व वापस पैदल जाने का योग है. जमुई : एक अक्तूबर से शुरू हो रही मां दुर्गा पूजा में इस बार द्वितीया तिथि दो दिन रहने के कारण नवरात्र 10 दिनों तक […]
जमुई : एक अक्तूबर से शुरू हो रही मां दुर्गा पूजा में इस बार द्वितीया तिथि दो दिन रहने के कारण नवरात्र 10 दिनों तक चलेगा .16 वर्षों के बाद तिथि की अवधि में बढ़ोतरी के कारण ऐसा संयोग बना है. विद्वान पुरोहितों की मानें तो आम तौर पर नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूप प्रथम शैलपुत्री, द्वितीय ब्रह्मचारिणी, तृतीय चंद्रघंटा, चतुर्थ कुष्मांडा, पंचम स्कंदमाता, छठा कात्यायनी, सातवां कालरात्रि, अष्टम महागौरी और नवम सिद्धिदात्री की पूजा होती है. हालांकि कभी-कभी पूजा आठ दिनों का भी हो जाती है. एक से लेकर 10 अक्तूबर तक मां के नौ रूप की पूजा होगी और 11वें दिन विजयादशमी होगी.
16 वर्षों बाद 10 दिनों का होगा नवरात्र
प्रतिपदा-1 अक्टूबर-शनिवार
द्वितीया -2 अक्टूबर-रविवार
द्वितीया -3 अक्टूबर-सोमवार
तृतीया-4 अक्टूबर-मंगलवार
चतुर्थी-5 अक्टूबर-बुधवार
पंचमी-6 अक्टूबर-गुरुवार
षष्ठी-7 अक्टूबर -शुक्रवार
सप्तमी-8 अक्टूबर-शनिवार
अष्टमी-9 अक्टूबर-रविवार
नवमी-10 अक्टूबर-सोमवार
दशमी-11अक्टूबर-मंगलवार
11 अक्तूबर को होगी विजयीदशमी
इस बार मां दुर्गा का आगमन घोड़ा पर होगा. वहीं 11 अक्टूबर की पैदल वापसी होगी. इस
बाबत जानकारी देते हुए पंडित कृष्णकांत आचार्य उर्फ शिरोमणि झा ने बताया कि माता का आगमन घोड़ा पर होना राजकीय सम्मान में क्षति का कारक है और पैदल वापसी सामाजिक व्याकुलता और अशांति का कारक है. मां दुर्गा का आगमन और वापसी दोनों शुभ नहीं है. एक अक्तूबर को सुबह से लेकर संध्या 5:53 तक कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा का अनुष्ठान प्रारंभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement