चानन : बुधवार दोपहर गणेश मूर्ति को विसर्जन के दौरान किऊल नदी के भलूई घाट में मननपुर निवासी चमरु राम का पुत्र आकाश कुमार 14 वर्ष की मौत नदी में डूब कर हो गयी. जानकारी के अनुसार, मननपुर बाजार के छोटे-छोटे बच्चों ने सोमवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. बुधवार की दोपहर सभी बच्चे मूर्ति लेकर किऊल नदी भलूईघाट में विसर्जन के लिए गये थे. मूर्ति विसर्जन के क्रम में आकाश कुमार नदी के तेज धार के चपेट में आ गया
और बहने लगा. हालांकि उनके साथियों ने बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इधर मननपुर बाजार में इसकी सूचना मिलते लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू दी, लगभग दो घंटे के मशक्कत के बाद नोनगढ़ के पास नदी के झाड़ी में उसका शव फंसा मिला. आकाश का शव घर आते ही गांव में कोहराम मच गया. सभी परिवार वालों को रोते-रोते बुरा हाल है. इटौन पंचायत की मुखिया यशोदा देवी द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किये.