सूर्यगढ़ा : माणिकपुर ओपी क्षेत्र के हल्दी गांव में युवक के साथ मारपीट कर पैकेट से दो हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है. इसको लेकर हल्दी निवासी मो जिया के पुत्र मो नासीर ने सूर्यगढ़ा (माणिकपुर) थाना में गांव के ही मो इश्राफिल के पुत्र मो बबलू, मो फसी अहमद व उसके पुत्र मो आकिब तथा फसी अहमद की पत्नी शबाना आजमी के खिलाफ कांड संख्या 209/16 दर्ज कराया है. घटना 27 अगस्त की है.
प्राथमिकी के मुताबिक घटना की शाम मो नूरजमा के यहां पंचायत सेवक सुधीर महतो शन कार्ड सर्वे का काम कर रहा था. सर्वे के बाद घर लौटने के दौरान शौकत अली की दुकान के सामने आरोपी पक्ष के लोगों ने राशन कार्ड से संबंधित कागजात की छीना झपटी शुरू कर दी. मो नासीर के विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी एवं लोहे की छड़ से मो नासीर की पिटाई कर दी. फसी अहमद ने गले से सोने की आठ आना भर का चेन व पैकेट से दो हजार रुपये छीन लिये. शोर मचाने पर आरोपी पक्ष के लोग भाग निकले. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक मामला आपसी विवाद का है.